भगवान शिव का 11वां अवतार हैं हनुमान हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार हैं। उन्हें भक्तों का मंगल करने और श्रीराम की मदद करने के लिए धरती पर जन्म लेना पड़ा। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के बाद अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। भगवान विष्णु के इस रूप को देखकर भगवान शिव मोहित होकर कामातुर हो गए। तब शिवजी के अंश को पवनदेव ने वानर राज केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में डाल दिया। इसके परिणाम स्वरूप हनुमान ने वानर रूप में जन्म लिया। इसीलिए हनुमान को शिव का 11वां रुद्र अवतार कहा जाता है। श्रीराम ने हनुमान जी को कलयुग के अंत तक धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वी पर रहने का आदेश दिया है। इसी लिए कहा जाता है कि हनुमान कलयुग में भी सशरीर मौजूद हैं। आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का। #Magikbond #Alstrom #ACP #Wishes #HanumanJiBirthday #हनुमानजन्मदिवस #LordHanuman
Submit Your Enquiry