26 जुलाई के दिन 20 साल पहले भारत ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए इस दिन को भारत के लोग और भारतीय सेन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। पाकिस्तान से हुई इस जीत भारतीय जवानों और लोगों के लिए बेहद अहम है। इस युद्ध के कारण कई भारतीय जवान शहीद भी हुए थे। कारगिल दिवस के इस मौके पर भातरीय सेना के लोग अपने शहीदों को आंखों में नमी लिए श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो, प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो।। – राम प्रसाद बिस्मिल 20वां कारगिल विजय दिवस #Magikbond #Alstrom #KargilVijayDiwas #IndiaMilitary #ProudMoment #ACP #APP #Wooden #Premium
Submit Your Enquiry