इक्कीस दिन ! ************* ऐसा नही कि ये इक्कीस दिन आसान होंगे, समस्याएँ आएँगी, आर्थिक मंदी होगी, घर बैठे बैठे लोग अवसादग्रस्त होंगे, फेसबुक/व्हाट्सएप भी कितना चला लेंगे?? कितनी किताबें पढ़ लेंगे?? कितना टी. वी. देखेंगे?? तेज रफ़्तार से भागती जिंदगी, जहाँ लोग कहते थे, मरने की भी फुरसत नही है, वह थम जाएगी...! इक्कीस दिन बहुत होते हैं! लेकिन पता नही क्यों मुझे लगता है ये इक्कीस दिन कुछ अनोखा कर जाएँगे। इक्कीस दिन बाद जब हम खुली हवा में साँस लेंगे तो वह हवा शुद्ध होगी...प्रकृति का हर रंग नया लगेगा... हम जिन चीजों को "फॉरग्रांटेड" लेते हैं, उनका महत्व समझेंगे हम। प्रदूषण का स्तर बेहद कम होगा। हमें अहसास होगा कि इक्कीस दिनों तक हम बिना गाड़ी दौड़ाए, बिना शॉपिंग के, बिना पार्टी के, घर का खाना खाकर, बिना किसी कृत्रिमता के जी सकते हैं!! इक्कीस दिनों बाद हम प्रकृति से एक जुडाव महसूस करेंगे। प्रकृति भी फिर से स्वयं को "रीबूट" करेगी.... हम उन देशों की पंक्ति में होंगे जो कोरोना की जंग जीत चुके हैं! बहुत कठिन समय है, लेकिन "ऑप्शन" नही है। संयम रखिये। सकारात्मक रहिए। प्रार्थना कीजिए। धन्यवाद दीजिए। और घर में ही रहिए। #CoronaVirus #StayHome #StaySafe #FightCorona #BeatCorona #Magikbond #Alstrom #ACP #APP #Metlam #Roadsignage #HPL #FR #AluminiumCompositePanel #AluminiumPartitionPanel
Submit Your Enquiry