राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ। अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ।। साधू जन के साथ हूँ मैं, निर्बलों की आस हूँ। सद्गुणों का मान हूँ मैं, हाँ मैं वीर हनुमान हूँ।। बल-बुद्धि के प्रत्यक्ष स्वरूप, अष्ट सिद्धि-नव निधि के दाता श्री हनुमान जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार हनुमान जी ने अपने बल व विवेक से भ्राता लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की वैसे ही हम सभी को उनका संरक्षण प्राप्त हो यही कामना है। #Hanumanjayanti #Rambhakt #संकटमोचक #Hanumanbirthday #हनुमानजयंती #Magikbond #Alstrom #ACP #APP
Submit Your Enquiry