आज हनुमान जयंती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त हनुमान की जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। मान्यता है कि हनुमान ही ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर मौजूद हैं। हनुमान को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमानजी की जयंती मनाई जाती है। कई लोग भगवान बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं। बजरंग बली अपने भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासाये रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा हनुमान जन्मोत्सव की बधाई। #Magikbond #Alstrom #Management #Wishes #HanumanJayanti #HanumanJiBirthday #हनुमानजन्मदिवस #LordHanuman

Submit Your Enquiry